सीजेआई रंजन गोगोई की तरफदारी करने वाले वकील को नोटिस
सर्वोच्च न्यायालय ने आज वकील उत्सव बैंस को नोटिस जारी किया जिन्होंने आरोप लगाया;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-23 12:13 GMT
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने आज वकील उत्सव बैंस को नोटिस जारी किया जिन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को यौन उत्पीड़न मामले में फंसाने की साजिश रची गई है।
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने अदालत में बैंस को बुधवार को उपस्थित होने का निर्देश देते हुए उनसे सोमवार को शीर्ष अदालत में दायर अपने हलफनामे के पैरा 17 और 20 के समर्थन में सबूत पेश करने को कहा।
अदालत ने उनके हलफनामे का स्वत: संज्ञान लिया है।