मध्यप्रदेश के मुरैना में सरकारी विभागों को बकाया बिजली बिल के नोटिस
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में करीब डेढ़ दर्जन सरकारी विभागों पर बिजली कंपनी के बिजली बिलों के तीन करोड़ रुपयों से भी अधिक की राशि बकाया;
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में करीब डेढ़ दर्जन सरकारी विभागों पर बिजली कंपनी के बिजली बिलों के तीन करोड़ रुपयों से भी अधिक की राशि बकाया होने पर उन्हें वसूली के नोटिस जारी किए गए हैं।
विद्युत वितरण कंपनी के मुरैना उप महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने कहा कि कंपनी का नगरनिगम पर एक करोड़ 13 लाख, मुरैना जनपद पंचायत पर तीन लाख, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी पर 12 लाख 58 हजार, जल संसाधन विभाग पर छह लाख 58 हजार, जिला पंचायत पर चार लाख 10 हजार, पुलिस विभाग पर एक करोड़ सात लाख, शिक्षा विभाग पर 16 लाख, वन विभाग पर 11 लाख 56 हजार, स्वास्थ्य विभाग पर 29 लाख 10 हजार, बीएसएनल पर 10 लाख ,वाणिज्यिक विभाग पर 12 लाख 98 हजार रुपए सहित कुल 18 विभागों पर तीन करोड़ से अधिक की राशि बिजली बिल की बकाया है।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों को बिल जमा करने के लिये नोटिस दिए गए हैं। बिल शीघ्र जमा नहीं किये गए तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।