शौचालय निर्माण में लापरवाही जनपद सीईओ ने जारी किया नोटिस

 स्वच्छ भारत मिशन के तहत डभरा जनपद क्षेत्र को 15 नवंबर तक खुले में शौच मुक्त बनाने अभियान चलाया जा रहा है;

Update: 2017-11-08 14:42 GMT

डभरा।  स्वच्छ भारत मिशन के तहत डभरा जनपद क्षेत्र को 15 नवंबर तक खुले में शौच मुक्त बनाने अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी समीक्षा के दौरान 2 सचिवों द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरते जाने से चार गांव का अभियान प्रभावित होने की जानकारी मिलने पर जनपद सीईओ ने इन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करते हुये तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। ज

नपद पंचायत डभरा अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) के तहत् 15 नवम्बर तक जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त किया जाना है। जिसके लिए समस्त सचिवों को अपने संबंधित ग्राम पंचायतों में खुले में शौच मुक्त होने तक प्रतिदिन उपस्थित रह कर शौचालय निर्माण में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया गया है।

नोडल अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान यह बताया गया कि विजय बरेठ, सचिव, ग्राम पंचायत बरतुंगा, श्रीमती शकुंतला सिदार सचिव, ग्राम पंचायत बसंतपुर, राकेश सिदार, सचिव, ग्राम पंचायत नवापारा (म) (अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत सिरियागढ़) एवं अमृत लाल सिदार सचिव, ग्राम पंचायत सुखापाली (अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत सिरियागढ़) के द्वारा अपने संबंधित ग्राम पंचायतों में ना उपस्थिति दी जा रही है, न ही स्वच्छ भारत मिशन के कार्य में ध्यान दिया जा रहा है।

जो कि यह कृत्य इनके द्वारा घोर लापरवाही, स्वेच्छचारिता और उच्चाधिकारियों की आदेशों की अवहेलना की जा रही है। जिसके कारण शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति प्रभावित हो रही है।

जिसके लिए नितेश कुमार उपाध्याय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण मंगाया गया है।  संतोषपूर्वक जवाब प्रस्तुत नही करने पर एकपक्षीय कार्यवाही हेतु प्रस्ताव उच्च कार्यालय को प्रेषित की जावेगी।

Full View

Tags:    

Similar News