अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए बातचीत का सही समय नहीं: उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने कहा है कि इस समय अमेरिका के साथ जिस तरह के संबंध चल रहे हैं उन्हें देखते हुए जेलों में बंद अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए बातचीत का यह उचित समय नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-15 16:14 GMT
साेल। उत्तर कोरिया ने कहा है कि इस समय अमेरिका के साथ जिस तरह के संबंध चल रहे हैं उन्हें देखते हुए जेलों में बंद अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए बातचीत का यह उचित समय नहीं है। संवाद समिति केसीएनए ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से आज यह जानकारी दी ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पिछले हफ्ते की उन मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि उत्तर कोरिया की जेलों में बंद अमेरिकी नागरिकों की रिहाई के लिए अमेरिका पिछले दरवाजे से बातचीत की कूटनीति अपना रहा है ताकि जेलोें में बंद उसकें तीन नागरिकों काे रिहा किया जा सके।