खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई : केटी पेरी

गायिका केटी पेरी का कहना है कि खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए उन्होंने कभी भी प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई।;

Update: 2018-01-17 17:29 GMT

लॉस एंजेलिस। गायिका केटी पेरी का कहना है कि खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए उन्होंने कभी भी प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराई। 

वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' के मुताबिक, 'स्विश स्विश' गीत की गायिका का कहना है कि उन्होंने अपनी आंखों के आसपास के काले घेरे को कम करने के लिए लेजर और फिलर इंजेक्शन का सहारा लिया है। 

प्लास्टिक सर्जरी कराने पर पेरी ने कहा, "मैंने ऐसी कोई सर्जरी नहीं कराई।"

गायिका ने कहा, "मैंने लेजर कराया है और आंखों के नीचे फिलर इंजेक्शन लगवाया है, जिसकी सलाह मैं हर उस शख्स को दूंगी जो काले घेरों से छुटकारा पाना चाहता है, लेकिन मेरे शरीर का हर हिस्सा वास्तविक है, लोग ऐसा सोचते हैं कि वे नकली हैं, लेकिन मेरे लिए यह बात मायने नहीं रखती।"

हालांकि, पेरी (33) प्लास्टिक सर्जरी कराने के खिलाफ नहीं हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर कोई सुडौल नाक चाहता है और इससे वह बेहतर महसूस करेगा, तो फिर उसे प्लास्टिक सर्जरी करा लेनी चाहिए। 

Tags:    

Similar News