एक साथ चुनाव समिति में खडगे को नहीं रखना लोकतंत्र का अपमान : कांग्रेस

कांग्रेस ने देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे को शामिल न करने पर सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है

Update: 2023-09-03 10:13 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे को शामिल न करने पर सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है।

श्री वेणुगोपाल ने कहा "हमारा मानना है कि एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर उच्च स्तरीय समिति का गठन भारत के संसदीय लोकतंत्र को खत्म करने के एक व्यवस्थित प्रयास के अलावा और कुछ नहीं है। इसमे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने अपने चौंकाने वाले एक अन्य फैसले में संसद का अपमान कर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के स्थान पर विपक्ष के एक पूर्व नेता को समिति में नियुक्त किया है।"

उन्होंने कहा "इस तरह के कदम उठाकर उन्होंने अडानी मेगा घोटाले, बेरोजगारी, महंगाई और अन्य ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने की यह नौटंकी की है। मामला बदत्तर हो, इसके लिए वे फिर अपने उग्र विरोधियों को बाहर करके इस समिति के संतुलन को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।"

कांग्रेस महासचिव ने कहा "श्री खडगे जी को बाहर करने के पीछे का कारण है। इसका एक बड़ा कारण यह है कि अत्यंत सामान्य पृष्ठभूमि से निकलकर देश की सबसे पुरानी पार्टी के शीर्ष पद तक पहुंचा हो और उच्च सदन में पूरे विपक्ष का नेतृत्व करता हो, भाजपा-आरएसएस के लिए यह असुविधाजनक है।"

Full View

Tags:    

Similar News