बड़ी उम्र की महिलाओं में दिलचस्पी नहीं :नियाल होरान

 वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व स्टार नियाल होरान का कहना है कि उन्हें अपनी से बड़ी उम्र की महिलाओं में कोई दिलचस्पी नहीं है.........;

Update: 2017-06-19 14:14 GMT

लंदन। वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व स्टार नियाल होरान का कहना है कि उन्हें अपनी से बड़ी उम्र की महिलाओं में कोई दिलचस्पी नहीं है। वेबसाइट मिरर डॉट कॉ डॉट यूके के मुताबिक, होरान ने कहा कि उन्हें हमउम्र लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रहना पसंद है।

होरान को कुछ समय पहले 57 वर्षीया टीवी होस्ट लोरेन केली के साथ फ्लर्ट करते देखा गया था, जिसके बाद ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनकी दिलचस्पी अपनी से बड़ी उम्र की महिलाओं में हो सकती है।

होरान से जब बड़ी उम्र की महिला के साथ प्रेम प्रसंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "नहीं, मुझे यह भाता नहीं है।" 

होरान ने कहा, "मैं केवल 23 का हूं और बहुत व्यस्त हूं। फिलहाल मेरा ध्यान इन सब पर नहीं है। वैसे, वास्तव में मैं बहुत बोरिंग हूं।"

Tags:    

Similar News