आरोपों का सामना करने से भयभीत नहीं: कुुमारास्वामी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने सोमवार को कहा कि वह फोन टैपिंग और आई-मॉनेटरी एडवाइजरी(आईएमए) के करोड़ों रूपयों के घोटाले में अपनी कथित लिप्तता के आरोपों का सामना करने को तैयार हैं;

Update: 2019-10-28 17:00 GMT

हुबली । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारास्वामी ने सोमवार को कहा कि वह फोन टैपिंग और आई-मॉनेटरी एडवाइजरी(आईएमए) के करोड़ों रूपयों के घोटाले में अपनी कथित लिप्तता के आरोपों का सामना करने को तैयार हैं और किसी तरह की सुरक्षा की मांग नहीं करेंगे।

श्री कुमारास्वामी ने संवाददाताओं से कहा‘ मेरे मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए फोन टैपिंग और करोड़ोें रूपयों के आईएमए जैसे घोटाले सामने आए थे और मैं इनका सामना करने से नहीं डरता हूंं। मैं किसी से भी सुरक्षा की कोई मांग नहीं करूंगा क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इनमें बिल्कुल भी शामिल नहीं हूं।”

उन्होंने कहा कि रिण कर्ज माफी के लिए उन्होंने बजट में काफी धनराशि का आबंटन किया था लेकिन इस समय की बी एस येद्दियुरप्पा सरकार के कईं मंत्री अलग-अलग बातें करके प्रभावित लोगों के मन में भ्रम पैदा कर रहे हैं। श्री कुमारास्वामी ने कहा“ अगर कर्ज माफी के लिए मैंने बजट में कोई प्रावधान नहीं किया होता तो आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या और अधिक होती।”

Full View

Tags:    

Similar News