हुबेई में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया
कोरोना महामारी का केंद्र रहे चीन के हुबेई प्रातं की राजधानी वुहान में मंगलवार से कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-25 13:09 GMT
वुहान । कोरोना महामारी का केंद्र रहे चीन के हुबेई प्रातं की राजधानी वुहान में मंगलवार से कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया।
हुबेई का स्वास्थ्य आयोग ने बुधवार को बताया कि वुहान में अबतक 50,006 और हुबेई में 67,801 संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
हुबेई में हुई कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत में से दो लोग वुहान से थे।
गौरतलब है कि चीन में अबतक 81,218 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और करीब 3,281 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद मौत हो चुकी है