जापान अौर चीन में होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेगा उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया जापान अौर चीन में आयोजित होने वाले अगले दो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेगा

Update: 2018-03-31 16:30 GMT

बीजिंग।  उत्तर कोरिया जापान अौर चीन में आयोजित होने वाले अगले दो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेगा। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने उत्तर कोरियाई प्रमुख किम जोंग उन के साथ मुलाकात के बाद यह जानकारी दी है।

#NorthKorea expresses interest in #Tokyo2020, #beijing2022 Olympics

Read @ANI Story | https://t.co/QC8Cq3kyFt pic.twitter.com/SHoZ7RFYZ5

— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2018


 

 बाक गुरूवार काे उत्तर कोरिया की यात्रा पर गए थे और वहां से लौटने के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उत्तर कोरिया टोक्यो में 2020 गर्मियाें में और बीजिंग में 2022 में होने वाले आेलंपिक खेलों में हिस्सा लेगा।

इस बीच उत्तर काेरियाई संवाद समिति (केसीएनए) ने बताया कि किम ने अोलंपिक समिति के समर्थन के प्रति आभार जताया है आैर उम्मीद जताई है कि समिति का रवैया आगे भी इसी तरह का रहेगा।
 

Full View

 

Tags:    

Similar News