उत्तर कोरिया ने किया मल्टीपल रॉकेट लांचर का परीक्षण
उत्तर कोरिया ने शीर्ष नेता किम जोंग उन की निगरानी में नये बहु निर्देशित रॉकेट लांच प्रणाली का परीक्षण किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-03 10:17 GMT
मॉस्को । उत्तर कोरिया ने शीर्ष नेता किम जोंग उन की निगरानी में नये बहु निर्देशित रॉकेट लांच प्रणाली का परीक्षण किया है।
उत्तर कोरिया के सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने शुक्रवार को बताया कि किम की निगरानी में नये बहु निर्देशित रॉकेट लांच प्रणाली का परीक्षण किया गया। उधर, दक्षिण कोरिया के सुरक्षा बलों को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 17:59 बजे और 18:23 बजे उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के पास जापान सागर में रॉकेट लांच प्रणाली का परीक्षण का पता चला।
केसीएनए ने बताया कि यह परीक्षण रॉकेट लांच प्रणाली की विशेषताओं की जांच के उद्देश्य से किया गया तथा श्री किम परीक्षण के परिणाम से संतुष्ट हैं।