विश्व में शांति के लिए उत्तर कोरिया को आतंकवादी सूची में डालना चाहिए

दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया को फिर से आतंकवाद प्रायोजक सूची में डालने के अमेरिका के फैसले से विश्व में शांति कायम करने में मदद मिलेगी;

Update: 2017-11-21 11:04 GMT

सोल। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि उत्तर कोरिया को फिर से आतंकवाद प्रायोजक सूची में डालने के अमेरिका के फैसले से विश्व में शांति कायम करने में मदद मिलेगी। 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से उत्तर कोरिया को आतंकवाद का प्रायोजक बताया और उस पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की बात कही है।  ट्रंप ने कहा कि वित्त विभाग उत्तर कोरिया पर और अधिक प्रतिबंध की घोषणा करेगा। राष्ट्रपति ने यह फैसला पांच देशों के 12 दिवसीय एशिया दौरे से लौटने के बाद लिया है।

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालाय ने संवाददाताओं से एक संदेश में कहा कि अमेरिका की यह घोषणा उत्तर कोरिया को बातचीत के रास्ते पर लाने में मदद करेगा। मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश यह चाहते हैं कि उ कोरिया बातचीत के मार्ग पर आएं। दोनों देश अपने इस संयुक्त रूख को नहीं बदलेगी।
 

 

Tags:    

Similar News