उत्तर कोरिया की उकसावे की कार्रवाई किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं: शिंजो आबे
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि उत्तर कोरिया लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और उसके परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम का जवाब देने के लिए
By : एजेंसी
Update: 2018-01-04 17:03 GMT
टाेक्याे। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा है कि उत्तर कोरिया लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है और उसके परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम का जवाब देने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करेंगें।
आबे ने आज यहां नव वर्ष के एक कार्यक्रम में कहा“ यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि जापान के आसपास के सुरक्षा हालात द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे खराब दौर में पहुंच गए हैं। ”
उन्होंने कहा“ अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए मैं अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास करूंगा ताकि उसके परमाणु विकास कार्यक्रम से उपजे संकट से निपटा जा सके।