उत्तर कोरिया ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास की निंदा की

उत्तर कोरिया ने अमेरिका व दक्षिण कोरिया के आगामी संयुक्त सैन्य अभ्यास को कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति को भड़काने वाला बताकर रविवार को इसकी निंदा की

Update: 2017-08-20 18:39 GMT

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने अमेरिका व दक्षिण कोरिया के आगामी संयुक्त सैन्य अभ्यास को कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव की स्थिति को भड़काने वाला बताकर रविवार को इसकी निंदा की।

कोरियाई पीपुल्स पार्टी के आधिकारिक दैनिक रोडोंग सिनमुन ने एक संपादकीय में कहा, "संयुक्त युद्धाभ्यास हमारे खिलाफ शत्रुता की स्पष्ट अभिव्यक्ति है और कोई भी गांरटी नहीं दे सकता कि अभ्यास वास्तविक लड़ाई में विकसित नहीं हो सकता।"

इसमें कहा गया, "यदि अमेरिका कल्पना में खोया है कि प्रायद्वीप में युद्ध किसी अन्य के दरवाजे पर है और प्रशांत क्षेत्र में उससे दूर है तो यह उसकी पहले से कहीं अधिक बड़ी गलती होगी।"

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के मुताबिक, उल्ची फ्रीडम गार्जियन अभ्यास सोमवार को शुरू होगा और 31 अगस्त को समाप्त होगा। उत्तर कोरिया लंबे समय से ऐसे सैन्य अभ्यासों को उत्तरी क्षेत्र पर हमले की रिहर्सल बताकर इनकी निंदा करता रहा है।

उत्तर कोरिया ने घोषणा की है कि उसकी सेना अमेरिका पर किसी भी समय निशाना साध सकती है और चाहे वह गुआम हो, हवाई का इलाका हो या अमेरिका की मुख्य भूमि, उसकी 'निर्दयी मार से कोई नहीं बच सकेगा।'

Tags:    

Similar News