पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने कुशीनगर हादसे में मृतको के परिजनों को दी सहायता राशि

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मानवरहित रेल क्रासिंग पर हुई दुर्घटना में मृतको के परिजनों एवं घायलों को कुल 31 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की;

Update: 2018-04-28 16:04 GMT

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में मानवरहित रेल क्रासिंग पर हुई दुर्घटना में मृतको के परिजनों एवं घायलों को कुल 31 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की है। 

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने आज बताया कि रेलमंत्री की घोषणा के तहत रेलवे के संबन्धित अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर 13 मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख और गोरखपुर में बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में इलाज करा रहे चार बच्चों एवं चालक चालक को एक-एक लाख रूपये की सहायता राशि के चेक प्रदान किए है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में मानवरहित रेलवे क्रासिंग पर 26 अप्रैल को एक स्कूल वाहन के ट्रेन ने टक्कर मारने से 13 बच्चों की मौके पर मृत्यु हो गई थी जबकि चालक सहित पांच का उपचार चल रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News