नोरा फतेही फिल्म भारत के लिए स्पेनिश सीख रहीं
अभिनेत्री नोरा फतेही आगामी फिल्म 'भारत' के स्पेनिश सीख रही हैं। इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-14 17:47 GMT
मुंबई। अभिनेत्री नोरा फतेही आगामी फिल्म 'भारत' के स्पेनिश सीख रही हैं। इसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। वह माल्टा में फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं। वह फिल्म में लैटिन अमेरिकी लड़की के किरदार में हैं।
इस किरदार को पूरी शिद्दत से निभाने के लिए नोरा स्पेनिश भाषा सीख रही हैं।
नोरा ने कहा,"मैंने अपने एक अच्छे स्पेनिश दोस्त से स्पेनिश सीखनी शुरू कर दी है। उन्होंने मुझे सिखाया कि स्पेनिश लहजे के साथ इंग्लिश कैसे बोली जाए।"