मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किसी भी मंत्री का निजी कारोबार नहीं : बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किसी भी मंत्री का निजी कारोबार नहीं है और सभी सरकार के कामकाज को लेकर 'प्रतिबद्ध' हैं;

Update: 2017-03-27 18:01 GMT

नई दिल्ली।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किसी भी मंत्री का निजी कारोबार नहीं है और सभी सरकार के कामकाज को लेकर 'प्रतिबद्ध' हैं।

केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल के इन दावों को खारिज किया कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा कुछ अन्य मंत्री मंत्रिपरिषद के सदस्य होने के साथ-साथ अपना निजी कारोबार भी चलाते हैं।

नकवी ने इसका खंडन करते हुए कहा, "यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। सभी मंत्री अपने कार्यो को लेकर प्रतिबद्ध हैं।" 

Tags:    

Similar News