अल्पेश ठाकोर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा शहर की एक अदालत ने कांग्रेस छोड़ कर हाल में भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है;

Update: 2019-07-25 01:39 GMT

पालनपुर। गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा शहर की एक अदालत ने कांग्रेस छोड़ कर हाल में भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक अल्पेश ठाकोर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले साल अप्रैल माह में तत्कालीन एसपी नीरज बडगुजर की ओर से दायर मानहानि के एक मामले में लगातार इसके समक्ष पेश नहीं होने के कारण यह वारंट जारी किया है। श्री बडगुजर ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन कांग्रेस विधायक ठाकोर ने एक सभा के दौरान उन पर शराब का अवैध कारोबार करने वालों से रिश्वत लेने की बात कही थी।

Full View

Tags:    

Similar News