छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण एवं अखिरी चरण के चुनाव की आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई;

Update: 2018-10-26 13:01 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण एवं अखिरी चरण के चुनाव की आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।

राज्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि दूसरे एवं आखिरी चरण के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।इस चरण में 02 नवम्बर तक नामांकन पत्र जमा किए जा सकेंगे।तीन नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और पांच नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।दूसरे चरण का मतदान 20 नवम्बर को करवाया जायेगा। 

उन्होने बताया कि दूसरे चरण में आज से भरतपुर सोनहत, मनेंद्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेम नगर,भटगांव,प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अंबिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थरगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धरमजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तुरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चन्द्रपुर, जैजेपुर, पामगढ़ सीट पर नामांकन प्रकिया शुरू हुई है।

 साहू ने बताया कि आज से ही सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुन्द, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर(पश्चिम), रायपुर नगर(उत्तर), रायपुर नगर(दक्षिण), आरंग(अ.जा.), अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा, नवागढ़, पंडरिया, कवर्धा सीटो पर नामांकन प्रकिया शुरू हुई है।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने इस चरण की 72 सीटो में से 60 सीटो पर उम्मीदवार घोषित कर दिए है जबकि शेष 12 सीटो पर नामों का ऐलान नही किया है। पार्टी ने इस चरण की सभी 72 सीटो पर एक नवम्बर को जिलो में रैली कर एक साथ उम्मीदवारों के नामंकन करने का ऐलान किया है जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस चरण की एक भी सीट पर अभी तक उम्मीदवार घोषित नही किया है। 

जनता कांग्रेस बसपा गठबंधन ने इस चरण की कई सीटो पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने भी कई सीटो पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। समाजवादी पार्टी एवं गोडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन ने भी इस चरण की अधिकांश सीटो पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News