नोलिटो ने स्पेन के क्लब सेविला के साथ 3 साल का करार किया
इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले नोलिटो ने स्पेन के क्लब सेविला के साथ तीन साल का करार कर किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-17 16:12 GMT
सेविला। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले नोलिटो ने स्पेन के क्लब सेविला के साथ तीन साल का करार कर किया है। उनका करार से पहले रविवार को मेडिकल टेस्ट भी हुआ।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, स्पेन का यह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सेविला में दोनों क्लबों के बीच स्थानांतरण को लेकर किए गए करार के बाद आया है। सेविला ने कहा कि अगर नोलिटो मेडिकल टेस्ट में सफल रहते हैं तो वह क्लब के साथ नया करार करेंगे।
दोनों क्लब खिलाड़ी के स्थायी स्थानांतरण के लिए 91 लाख डालर की रकम को लेकर तैयार हुए हैं। स्पेन के इस खिलाड़ी ने पिछले सत्र के अंत में कहा था कि वह मैनचेस्टर सिटी को छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।