नोएडा : सडक दुर्घटना में नहीं, गोली मारकर की गई थी महिला की हत्या

भंगेल में शमशान घाट के पास मिले महिला के शव मामले में चौकाने वाला पदार्फाश हुआ

Update: 2019-06-27 12:29 GMT

नोएडा। भंगेल में शमशान घाट के पास मिले महिला के शव मामले में चौकाने वाला पदार्फाश हुआ है।

पुलिस का दावा है कि महिला की मौत सडक हादसे में नहीं हुई थी, बल्कि उसकी गोली मार कर हत्या की गई थी। इसका पदार्फाश शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है।

हत्यारों ने महिला की हत्या को हादसा दिखाने के लिए शव को गाड़ी से कुचल दिया था। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को सड़क के किनारे फेंक दिया था। 

मूलरूप से मुजफरनगर निवासी रानी (35) अपने पति सोनू के साथ भंगेल में रहती थी। रीना की 2005  सोनू के शादी हुई थी।

सोनू बिसरख स्थित एक कंपनी में बातौर सुरक्षा कर्मी कार्यरत है, जबकि रानी एक दवा कंपनी में नौकरी कर रही थी।

सोमवार देर रात 8:30 बजे रानी का शव भंगेल मार्केट के बाहर शमशान घाट के पास सडक के किनारे लावारिश हालत में  मिली थी।

महिला के शव की हालत देख कर लग रहा था कि किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया है। उसके पति ने भी इसे हादसा ही माना था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टन के बाद पति को सौंप दिया। पति शव लेकर पैतृक गांव मुजफरनगर चला गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चला कि महिला की गोली मारकर हत्या की गई थी। महिला के कमर में गोली मारी गई थी। उसका शरीर भी बुरी तरह कुचला गया था।

रानी मूलरूप से हापुड़ के शोलाना इलाके ही रहने वाली थी। एसएचओ फरमूद अलीपुंढीर ने बताया कि महिला की गोली मार कर हत्या की गई है।

हत्यारों ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए सडक पर शव फेंक दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मार कर हत्या करने की पुष्टि हुई है।

मृतका के भाई योगेश कि शिकायत पर पति सोनू, देवर गजेंद्र उर्फ भेला के खिलाफ दहेज और बच्चा न होने पर हत्या किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News