नोएडा : जिलाधिकारी ने पकड़वाई नकली सेनेटाइजर बनाने वाली फैक्टरी

जिला प्रशासन की टीमों ने सेक्टर 63 में चल रही नकली सेनेटाइजर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है;

Update: 2020-03-15 00:30 GMT

गौतमबुद्ध नगर। जिला प्रशासन की टीमों ने सेक्टर 63 में चल रही नकली सेनेटाइजर बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। शनिवार को यह कार्यवाही जिला अधिकारी बी.एन. सिंह के आदेश पर की गई। छापा मारने वाली टीम का नेतृत्व दादरी के उप-जिलाधिकारी राजीव राय कर रहे थे।

शनिवार रात आईएएनएस को जानकारी जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने दी। उन्होंने कहा, "जिस फैक्टरी पर छापा मारा गया वो नोएडा के सेक्टर 63 में चल रही थी। छापे की यह कार्यवाही कोरोना वायरस फैलने से सेनेटाइजर की बढ़ी डिमांड के बाद शुरू हुई, सेनेटाइजर की काला-बाजारी की खबरों पर की गई।"

छापे के दौरान फैक्टरी में घटिया किस्म के मास्क भी बड़ी तादाद में जब्त किए गए। घटिया किस्म का नकली सेनेटाइजर भी काफी ज्यादा तादाद में मिला है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News