जयपुर कॉलेज के छात्रों को नोएडा की कंपनी सिखायेगी अंग्रेजी
राजस्थान की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार ने ऑनलाइन एप ‘हैलो इंग्लिश‘ और ऑफलाइन क्लास के जरिए अंग्रेजी का माहौल उपलब्ध करा रही है;
जयपुर कॉलेज के छात्रों को नोएडा की कंपनी सिखायेगी अंग्रेजी
जयपुर। राजस्थान की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार ने ऑनलाइन एप ‘हैलो इंग्लिश‘ और ऑफलाइन क्लास के जरिए अंग्रेजी का माहौल उपलब्ध करा रही है। ऎसे में छात्र-छात्राओं को भी आगे बढ़कर ऎसी कोशिशों को अपनाना चाहिए।
श्रीमती माहेश्वरी एमएनआईटी के सभागार में अंग्रेजी अध्ययन के बारे में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि ज्यादातर छात्र-छात्राएं गांवों से आते हैं। ऎसे में प्रतिभा होते हुए भी वे खुद को साबित नहीं कर पाते।
सरकार उनकी झिझक को दूर करने के लिए राज्य की सभी कॉलेजों में अंग्रेजी का ऎसा माहौल तैयार करने की कोशिश कर रही है, जिससे छात्र-छात्राएं अंग्रजी सीखकर नौकरियों में पीछे नहीं रहें।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन के अलावा सरकार ऑफ लाइन यानी क्लासों के जरिए भी छात्र-छात्राओं को इंग्लिश के गुर सिखाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि नोएडा की कंपनी ‘इंग्लिश एज‘ से समझौता हो चुका है। इसके अनुसार यह कंपनी तीन महीने के पाठ्यक्रम कॉलेजों में चलायेगी जो निशुल्क होंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए 12 महिला महाविद्यालय और दो पोलोटेक्निक महाविद्यालयों का भी चयन कर लिया गया है।