एक लाख रुपए की फिरौती नहीं दी तो बच्ची को उतारा मौत के घाट

नोएडा । कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के हरौला में किराए पर रहने वाले एक परिवार की पांच वर्षीय बच्ची का तीन पड़ोसियों ने अपहरण कर लिया।;

Update: 2017-04-23 05:12 GMT

नोएडा ।  कोतवाली सेक्टर-20 क्षेत्र के हरौला में किराए पर रहने वाले एक परिवार की पांच वर्षीय बच्ची का तीन पड़ोसियों ने अपहरण कर लिया।
अपहरणकर्ताओं ने पीडि़त परिवार के घर में चिट्ठी फेंककर एक लाख रुपए की फिरौती मांगी, फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए अपहरणकर्ताओं ने बोरी में बंद कर शव को वसुंधरा दिल्ली स्थित नाले में फेंक दिया। जहां से आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। शव की पहिचान बच्ची के पिता ने की है। पुलिस तीनों आरोपियों को कब्जे में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। मूलरूप से सीतामढ़ी बिहार निवासी देवानंद अपने परिवार के साथ सेक्टर-5 स्थित हरौला गांव में किराए पर रहते हैं। बीती 20 अप्रैल को दोपहर करीब ढाई बजे उनकी पांच वर्षीय बेटी गुडिय़ां घर के सामने खेलते-खेलते लापता हो गई। घर के सभी सदस्यों ने गुडिय़ा की खोजबीन शुरू की। दूसरे दिन वह मामले की शिकायत करने चौकी पर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी उन्हें गुमराह करने लगे। बच्ची को तलाशने के बाजए पुलिस पीडि़तों को चक्कर कटवाने लगी। बीते शुक्रवार को पीडि़त देवानंद के घर पर किसी ने चिटठी फेंकी। जिसमें अपहरणकर्ताओं ने एक लाख रुपए की फिरौती देने की बात लिखी थी। फिरौती न देने पर बच्ची को मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी। परिजनों ने फिरौती वाली चिटठी मिलने पर मामले की सूचना कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को दी। यह सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हडक़ंप मच गया। सूत्रों का कहना है कि पीडि़त परिजनों ने पुलिस को कुछ जानकारियां दी। जिसके आधार पर पुलिस ने एक ही मकान में रहने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उन्होंने फिरौती न मिलने पर बच्ची की हत्या कर दी।
इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे एक नाले में फेंक दिया। शनिवार को पूरे दिन आरोपियों को साथ ले जाकर बच्ची की तलाश की। शाम को बोरी में बंद एक शव दिल्ली के वसुंधरा स्थित नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने मामले की सूचना बच्ची के परिजनों को दी। सूचना पाकर बच्ची के पिता मौके पर पहुंचे, उन्होंने शव की पहचान अपने बेटी के रूप में कर ली। हालांकि देर शाम तक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं दिखाई थी। बदमाशों को कब्जे में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी थी।

Tags:    

Similar News