नोएडा : वेयर हाउस से चोरी करने वाले 6 गिरफ्तार, 5 फरार, 10 लाख रुपये कीमत का कॉपर वायर बरामद

नोएडा पुलिस ने वेयरहाउस से आरआर केबल्स के कॉपर वायर चोरी करने वाले गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2024-01-10 22:34 GMT

नोएडा। नोएडा पुलिस ने वेयरहाउस से आरआर केबल्स के कॉपर वायर चोरी करने वाले गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 70 बंडल कॉपर वायर बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस गैंग के पांच और सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

नोएडा के थान एक्सप्रेस वे पुलिस ने वेयर हाउस में चोरी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 2 स्विफ्ट डिजायर कार, 2 तमंचे .315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस भी मिले है। इन बदमाशों ने 9 और 10 सितंबर 2023 को सेक्टर-130 नगली वाजिदपुर स्थित वेयर हाउस से 70 बंडल तांबे का तार चुराया था। पुलिस ने वेयर हाउस मालिक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की।

पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के जरिए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी की गिरफ्तारी सेक्टर-134 वाजिदपुर पुश्ता के पास से की गई। इनकी पहचान रामू पाल, ओवेन्द्र उर्फ योगी, सतेन्द्र कुमार, शिवम पाल, उत्तम उर्फ राज व प्रदीप हुई है। इसमें रामू पाल और उत्तम के खिलाफ आगरा और मथुरा में भी मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि ये लोग टप्पल, जयपुर, चंडीगढ़ आदि शहरों में भी तार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

Full View

Tags:    

Similar News