हिमाचल में सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे नोडल अधिकारी
हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर राज्य में चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर नजर रखने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा;
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने यहां शनिवार को कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर राज्य में चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया के उपयोग पर नजर रखने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उम्मीदवादों और राजनीतिक दलों द्वारा डाले जाने वाली प्रचार सामग्री पर आदर्श आचार संहिता और आयोग के अन्य निर्देश लागू होंगे। कुमार ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग ने निर्णय लिया है कि सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता की अवमानना के मामले में संबंधित सोशल मीडिया के शिकायत निवारण अधिकारी को तुरंत सूचित किया जाएगा।
आयोग का शिकायत निवारण अधिकारी मामले की छानबीन करेगा और उचित स्तर पर स्वीकृति के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म के अधिकारियों को आगामी कार्रवाई के लिए लिखेगा।