गरीबों की हकमारी करने वालों को कोई नहीं बचा सकता : सुशील

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले लालू प्रसाद की नीयत कभी ठीक नहीं रही;

Update: 2019-05-28 02:03 GMT

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ हमला जारी रखते हुए आज कहा कि हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले श्री यादव की नीयत ठीक नहीं रही इसलिए वे जात-पात, अपराधीकरण और तंत्र-मंत्र के जरिये सत्ता में बने रहने की कोशिश करते रहे लेकिन गरीबों की हकमारी करने वालों को कोई नहीं बचा सकता।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “हर काम के बदले लोगों की जमीन लिखवाने वाले लालू प्रसाद की नीयत कभी ठीक नहीं रही। उनका जनता पर भी भरोसा नहीं रहा इसलिए वे जात-पात,अपराधीकरण और तंत्र-मंत्र के जरिये सत्ता में बने रहने की कोशिश करते रहे।”

श्री मोदी ने तंज कसते हुये कहा कि श्री यादव ने एक तांत्रिक को राजद का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया लेकिन कोई तंत्र उनके महागठबंधन की सरकार को गिरने से नहीं बचा सका। उन्होंने कहा कि गरीबों का हक मार कर बेनामी सम्पत्ति इकट्ठा करने वालों को कोई नहीं बचा सकता।

Full View

Tags:    

Similar News