नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर में चोरी
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर में कल रात चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना में उनके नोबेल पुरस्कार की प्रतिकृति समेत कुछ गहने और मंहगे सामान भी चाेरी हुये हैं।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-07 12:32 GMT
नयी दिल्ली। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के घर में कल रात चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना में उनके नोबेल पुरस्कार की प्रतिकृति समेत कुछ गहने और मंहगे सामान भी चाेरी हुये हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोरी की यह वारदात उनके अलकनंदा अपार्टमेंट में कल रात हुयी। शुरूआती पुलिस जांच में पता चला है कि श्री सत्यार्थी का घर कई दिनों से बंद था और वह कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये गये हुये हैं।
घर में किसी के नहीं होने का फायदा उठाकर चाेर घर का ताला तोड़कर भीतर घुस गये और इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।