जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर कोई खतरा नहीं:  मल्लिकार्जुन खड़गे

लोकसभा में कांग्रेस के नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर)- कांग्रेस गठबंधन सरकार पर किसी खतरे की आशंका काे खारिज किया है;

Update: 2018-09-11 16:49 GMT

कलाबुर्गी।  लोकसभा में कांग्रेस के नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक में जनता दल (सेक्युलर)- कांग्रेस गठबंधन सरकार पर किसी खतरे की आशंका काे खारिज किया है।

खड़गे ने कलाबुर्गी में कापानौर इलाके में झोपड़पट्टी निवासियों के लिए निर्मित 150 मकानों का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “ मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। दोनों पार्टियां एक हैं तथा आलाकमान से मार्गदर्शन मिल रहा है।”

इस मौके पर खड़गे के पुत्र एवं मंत्री प्रियंक खड़गे ने कहा, “ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां गठबंधन सरकार के गिरने की अफवाहें फैला रही है वहीं कांग्रेस और जद (एस) दोनों ही दल मजबूत हो रहे हैं। दोनों ही दल जनता के हितों की रक्षा कर रहे हैं तथा सांप्रदायिक भाजपा को बाहर ही रखेगी।”

Full View

Tags:    

Similar News