आप के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत नहीं: शीला
आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन की अटकलों के बीच नवनिर्वाचित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस के साथ इस संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई;
नयी दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप) के बीच गठबंधन की अटकलों के बीच नवनिर्वाचित दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस के साथ इस संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई है।
तीन दफा दिल्ली की मुख्यमंत्री रही श्रीमती दीक्षित ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, “आप के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में कभी कोई बात नहीं हुई है। ये अटकलें पार्टी के बाहर ही सुनी जा रही है।” गठबंधन की संभावना के बारे में उन्होंने कहा कि इस संबंध में बातचीत केवल आप के सामने आने से संभव है।
उन्होंने कहा, “ मैं आप की प्रशंसक कभी नहीं रही। ऐसा इसलिए क्योंकि आप को भी पता नहीं है कि वे कौन से वादे हैं, जो पूरा किया जा सकता है।”
श्रीमती दीक्षित ने कहा कि पार्टी का ध्यान अभी आसन्न लोकसभा चुनाव और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव पर है। उन्होंने कहा, “ हमारा ध्यान आने वाले महीनों में लोकसभा चुनाव और अगले वर्ष होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव पर केंद्रित है। हम पार्टी को सत्ता में लायेंगे यही हमारी दिशा है।”
दिल्ली में ‘मोदी लहर’ के दावे को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, “ मोदी लहर का दिल्ली में अस्तित्व नहीं है। हम अागामी चुनावों में अपनी रणनीति पर ध्यान केंद्रित रखे हुए हैं।”
पार्टी के भीतर बढ़ते असंतोष के बारे में उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव सामने आ रहा है। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में एकता बनाये रखना हमारी प्राथमिकता है।”