ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं : नागर

 फिलीपींस में आयोजित मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गांव खेड़ीकलां के युवा मुक्केबाज सागर नर्वत द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करके मैडल जीतने पर आज उनके घर आगमन पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया;

Update: 2017-10-21 15:20 GMT

फरीदाबाद।  फिलीपींस में आयोजित मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गांव खेड़ीकलां के युवा मुक्केबाज सागर नर्वत द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करके मैडल जीतने पर आज उनके घर आगमन पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीण सागर नरर्वत को गांव खेड़ी कलां से ढोल नगाडों की थाप के साथ स्वागत करते हुए मंदिर लाए, जहां क्षेत्र के हजारों मौजिज लोगों ने सागर को पगड़ी पहनाकर व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। 

इस अवसर पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने पहुंचकर सागर नर्वत को आर्शीवाद देते हुए उसकी इस उपलब्धि की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सागर के उम्दा प्रदर्शन से न केवल भारत बल्कि पूरे तिगांव क्षेत्र का नाम विदेश में गौरवान्वित हुआ है और यह युवा मुक्केबाज आज क्षेत्र के हर युवा के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन गया है। उन्होंने कहा कि सागर ने जिस मजबूती एवं कौशला से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, उसने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस जरुरत है उन्हें तलाशने की। विधायक ललित नागर ने सागर के परिजनों तथा उसके कोच को बधाई देते हुए कहा कि उसकी इन उपलब्धि से पूरे गांव के लोग फूले नहीं समां रहे और उसे आर्शीवाद दे रहे है कि वह ऐसे ही क्षेत्र व देश का नाम रोशन करता रहे।

इस मौके पर विधायक ललित नागर ने दो माह पूर्व रुस में आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गांव खेड़ीकलां की रहने वाले रीना नरर्वत द्वारा गोल्ड मैडल जीतने पर उनका भी स्वागत किया। इस दौरान विधायक ललित नागर खुली जिप्सी में सागर के साथ पूरे गांव में घूमे, जहां जगह-जगह ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। श्री नागर ने कहा कि आगामी 23 अक्तूबर से शुरु होने वाले हरियाणा विधानसभा सत्र में वह मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि कांग्रेस सरकार की तर्ज पर इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मान स्वरूप में एक-एक करोड़ की ईनाम राशि दी जाएगी तथा इंस्पेक्टर लेबल पर नौकरी देकर उनकी हौंसला अफजाई की जाए।

उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से यह भी मांग करेंगे कि इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए ताकि यह दोनों खिलाड़ी आने वाले समय में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर सुभाषवीर नेताजी, सत्तन सरपंच, हरवीर सरपंच, रोहित, नितेश, जितेंद्र, गौरव, सचिन, कोच रोशन, प्रवीन कुमार, कमल चंदीला, जोगेंद्र सिंह, रमेश चेयरमैन, ब्रह्मपाल नरवत, प्रकाश नरवत सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि 13 अक्तूबर को फिलीपींस में आयोजित मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गांव खेड़ी निवासी सागर नर्वत ने फिलीपींस के आयरन मेन मुक्केबाज जनमामू को पहली ही फाईट में धराशायी कर दिया था। 

Full View
 

Tags:    

Similar News