अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना नहीं : नकवी

 केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को इस बात को खारिज कर दिया कि देश के अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना पनपी है।;

Update: 2017-06-29 15:58 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को इस बात को खारिज कर दिया कि देश के अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना पनपी है। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "मुझे नहीं लगता कि अल्पसंख्यकों में डर या असुरक्षा की भावना है।"

उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में स्वघोषित गो-रक्षकों द्वारा की जा रही हिंसा की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए कहा, "लेकिन जो कुछ भी हो रहा है, चाहे व आपराधिक कृत्य हो या आपराधिक साजिश, उसे किसी भी तरह से न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता।" मंत्री ने कहा, "हम उन्नति के साथ विश्वास के माहौल को बढ़ावा देते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं।"

Tags:    

Similar News