चूक की गुंजाइश नहीं, प्रशासनिक आला अधिकारियों ने संभाली कमान

 डीएमआरसी की मेजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन से पहले मेट्रो स्टेशन को चमकाया जा रहा है;

Update: 2017-12-22 15:04 GMT

नोएडा।  डीएमआरसी की मेजेंटा लाइन मेट्रो का उद्घाटन से पहले मेट्रो स्टेशन को चमकाया जा रहा है। इसके लिए यहा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। रेलवे ट्रेक से लेकर प्लेटफार्म सुरक्षा बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एसएसपी, जिला अधिकारी के लेकर प्राधिकरण आला अधिकारियों ने इसकी कमान संभाल ली है। बुधवार को उन्होंने स्टेशन व हेलीपेड का जायजा लिया। 

बताते चले कि 25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र व मुख्यमंत्री एक साथ नोएडा आ रहे है। कार्यक्रम में कहीं कमी न रह जाए इसके लिए एक-एक बिंदुओं पर आला कमान की नजर है। सुबह की शुरुआत निरीक्षण व बाद में बैठकों का सिलसिला। सुबह एसएसपी लव कुमार, जिला अधिकारी बीएन सिंह के अलावा प्राधिकरण आला अधिकारी बोटेनिकल गार्डन पहुंचे। यहा हेलीपेड का काम चल रहा है। इस दौरान उन्होंने हेलीपेड मानकों के आधार पर तैयार किया जा रहा कि नहीं कहीं कोई कमी तो नहीं इसका पूर्ण जायजा लिया। यहा बोटेनिकल गार्डन ब्लू लाइन मेट्रो व मजेंटा लाइन मेट्रो स्टेशन की दूरी करीब 700 मीटर की है। यहा से प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से स्टेशन जाएंगे। ऐसे में क्या व्यवस्था होगी इस पर ध्यान दिया गया।

इसके बाद अधिकारियों का दल मेजेंटा लाइन के मेट्रो स्टेशन पहुंचा। यहा ट्रेक, रंगरोगन, एलिवेटर, एक्जिट व प्रवेश द्वारा का जायजा लिया। ट्रेक के आसपास निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसे जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए गए। साथ ही डीएमआरसी को अपने स्तर पर सभी कार्य पूरा करने के लिए कहा गया। ताकि सुरक्षा के लिहाज से मेट्रो स्टेशनों को तैयार किया जा सके। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व मेट्रो संचालन की व्यवस्थाओं पर डीएमआरसी के अधिकारियों से बातचीत भी की। प्रत्येक चीज सही से करे लिहाजा दोबारा से चेक करने के लिए कहा गया। ताकि 25 दिसम्बर से शुरू होने वाली मेजेंटा मेट्रो के संचालन में किसी तरह की परेशानी न हो। 

बता दें कि 25 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी मेजेंटा लाइन का उद्घाटन करने नोएडा आ रहे हैं। इनका हेलीकॉप्टर सेक्टर-37 स्थित बॉटेनिकल गार्डन में लैंड करेगा इसके लिए यहां हेलीपेड बनाया जा रहा है। जिसका काम जोरों से चल रहा है। मेट्रो के उद्घाटन के साथ ही पीएम एमिटी यूनिवर्सिटी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता भी भीड़ जुटाने में लग गए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News