महागठबंधन में दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों के लिए कोई जगह नहीं : सुशील

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने रविवार को ट्वीट किया, “ महागठबंधन में सीटों बंटवारे से साफ है कि वहां दलितों-पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए कोई जगह नहीं है;

Update: 2020-10-05 07:43 GMT

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सीटों के बंटवारे में अनदेखी से नाराज विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के महागठबंधन छोड़ने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि इससे साफ हो गया है कि इस गठबंधन में दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों के लिए कोई जगह नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने रविवार को ट्वीट किया, “ महागठबंधन में सीटों बंटवारे से साफ है कि वहां दलितों-पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए कोई जगह नहीं है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने जैसी भ्रष्ट और वंशवादी पार्टी कांग्रेस को सबसे बड़ा हिस्सा दिया।

श्री मोदी ने कहा कि महागठबंधन में राजद और कांग्रेस को देने के बाद बची सीटें उन वामदलों को जंगलराज के समर्थन की वफादारी निभाने के बदले मिलीं। ये वहीं हैं, जो बिहार में किसान के खेत जलाते रहे, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में भारत तोड़ने के नारे लगाते रहे और अतिक्रमणकारी चीन को लाल सलाम भेजते रहे।”
 

Full View

Tags:    

Similar News