सीरिया में हुए रासायनिक हमले में सेना की भूमिका नहीं: रुस

 रूस ने सीरिया के पूर्वी घौटा क्षेत्र में 22 जनवरी को हुए कथित रासायनिक हमले में रूसी और सीरियाई सरकारी सेना के शामिल होने से इन्कार किया है;

Update: 2018-01-25 11:32 GMT

मास्को।  रूस ने सीरिया के पूर्वी घौटा क्षेत्र में 22 जनवरी को हुए कथित रासायनिक हमले में रूसी और सीरियाई सरकारी सेना के शामिल होने से इन्कार किया है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने आज एक वक्तव्य जारी कर कहा कि इस रासायनिक हमले की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

रूस ने इन आरोपों को उसके खिलाफ अमेरिकी प्रचार का एक हिस्सा बताया है जिसका उद्देश्य सीरिया में जारी गृह युद्ध को लेकर रूसी शहर सोची में होने वाली शांति वार्ता में बाधा पहुंचाना है।
 

Tags:    

Similar News