पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से नहीं मिली राहत, कीमतों में मात्र एक पैसे की कमी

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से परेशान लोगों के लिए आज एक राहत की खबर आई तो थी लेकिन कुछ देर बाद ही गलत साबित हो गई;

Update: 2018-05-30 12:02 GMT

नई दिल्ली।  पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जहां देशभर में आम जनता परेशान है।  परेशान लोगों के लिए आज एक राहत की खबर आई तो थी लेकिन कुछ देर बाद ही गलत साबित हो गई।

 16 दिन बाद पहली बार पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में कुछ गिरावट आई और यह गिरावट 60 पैसे दिखाया गया लेकिन थोड़ी ही देर बाद यह पता चला कि पेट्रोल के दाम में मात्र 1 पैसे प्रति लीटर जबकि डीज़ल की क़ीमत में भी मात्र 1 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपनी गलती मानी और  अपने आंकड़े सुधारते हुए कहा कि 1 पैसे की गिरावट आई है।  दिल्ली में 56 पैसे की बजाय सिर्फ 1 पैसे और मुंबई में 59 पैसे की बजाय सिर्फ 1 पैसे  की गिरावट आईं है। तकनीकी कारणों से गलत संख्या टाइप हुई थी । 

अब जनता जिसे इस बात की खुशी हुई थी कि शायद सरकार ने उनकी समस्याओं पर गौर किया है लेकिन जनता की उम्मीदों पर सरकार ने एक बार फिर पानी फेर दिया।  


 

Tags:    

Similar News