उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध छेड़ने की योजना नहीं: निकी हेली
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि उनका देश उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध छेड़ने की योजना नहीं बना रहा है;
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने कहा है कि उनका देश उत्तर कोरिया के खिलाफ युद्ध छेड़ने की योजना नहीं बना रहा है क्योंकि वह (उ.कोरिया) अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर अब तक ऐसे मोड़ पर नहीं पहुंचा है जहां से वापसी संभव नहीं हो।
हेली ने कल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया के खिलाफ नये प्रतिबंध लगाने की मंजूरी दिए जाने के बाद कहा, “अगर उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद करने के लिए तैयार हो जाता है, वह अपना भविष्य बेहतर बना सकता है। यदि यह साबित हो जाता है कि वह शांति से रह सकता है तो विश्व के अन्य देश भी उसके साथ शांति से रहेंगे।
” उन्होंने कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के उनके समकक्ष शी जिनपिंग के बीच मजबूत संबंधों के बिना आज का प्रस्ताव पारित होना संभव नहीं था।” गौरतलब है कि सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया पर कपड़ा निर्यात तथा कच्चे तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने की मंजूरी दे दी है। सुरक्षा परिषद ने ये प्रतिबंध उत्तर कोरिया द्वारा तीन सितंबर को किये गए छठे तथा सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण के कारण लगाया गया है।