चुनावी राज्यों में कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर नहीं होगी मोदी की तस्वीर

चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण पांच राज्यों में कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं होगी;

Update: 2022-01-10 02:18 GMT

नई दिल्ली। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण पांच राज्यों में कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर नहीं होगी। एक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंत्रालय पांच चुनाव वाले राज्यों में लोगों को दिए जा रहे कोविड प्रमाणपत्रों से प्रधानमंत्री की तस्वीर को बाहर करने के लिए कोविन प्लेटफॉर्म पर कुछ फिल्टर लागू करेगा।

चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों - उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की और साथ में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई।

पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में जहां 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा, वहीं मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा। सभी पांच राज्यों में मतगणना 10 मार्च को होगी।

Full View

Tags:    

Similar News