जेल में कोई मुझसे बात नहीं करता, मैं मानसिक रूप से परेशान हूं : सुकेश चंद्रशेखर

धनशोधन मामले और अन्य केसों में मुकद्मों का सामना कर रहे सुकेश चंद्रशेखर ने गुरूवार को कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन उसे प्रताड़ित कर रहा है;

Update: 2021-12-17 01:09 GMT

नई दिल्ली। धनशोधन मामले और अन्य केसों में मुकद्मों का सामना कर रहे सुकेश चंद्रशेखर ने गुरूवार को कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन उसे प्रताड़ित कर रहा है। उसने कहा कि जेल अधिकारी उसे अन्य कैदियों से बातचीत नहीं करने दे रहे हैं और इसकी वजह से वह मानसिक तौर पर परेशान है। उसने कहा कि उसे जेल में एक टीवी की आवश्यकता है और वह हफ्ते में एक बार अपनी पत्नी से मिलना चाहता है लेकिन जेल अधिकारी इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं।

उसने गुरूवार को पटियाला हाउस अदालत के समक्ष इस संबंध में एक अनुपालन नोट भी दाखिल किया जिसमें कहा गया है"मुझे मानसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है और मैं इस मामले में जल्दी ही उच्चत्तम न्यायालय में एक हलफनामा दायर करने जा रहा हूं। जेल के अस्पताल में मेरा पहले से ही उपचार किया जा रहा है और मैं काफी परेशान हूं। मुझे दो तालों में बंद किया गया है और जेल प्रशासन मुझ पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रख रहा है। मै यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह मेरे साथ आखिर क्यों किया जा रहा है।"

सुकेश ने कहा कि उसे डर लगता है और जेल अधिकारियों को यह निर्देश दिया जाए कि वे उसे एक ही ताले वाले दरवाजे के भीतर रखे। सुकेश ने कहा कि जेल में हर कैदी को टीवी सेट दिया गया है लेकिन उसे यह सुविधा नहीं दी गई है तथा जेल के मनोचिकित्सक ने उसे कहा है कि वह अपने आपको व्यस्त रखे।

सुकेश ने कहा"मैं अपनी पत्नी लीना मारिया पॉल से मिलना चाहता हूं और जेल मैनुअल के हिसाब से इसकी अनुमति है तथा मुझे हफ्ते में एक बार मुझे अपनी पत्नी से मिलने की इजाजत दी जानी चाहिए।"

इन आरोपों के बाद अब तिहाड़ जेल प्रशासन अपना जवाब दाखिल कर सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News