आतंकवादी हमले में भारतीयों के हताहत होने की कोई खबर नहीं: स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-18 11:20 GMT
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। स्वराज ने कहा कि वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं।
उन्होंने भारतीय दूतावास द्वारा प्रदान किये गए बार्सिलोना के आपात नंबर (+34-608769335) को ट्वीट किया। गौरतलब है कि बार्सिलोना में हुए हमले में 13 लोगों की मौत हुई तथा एक सौ से अधिक लोग घायल है जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।