चीन में कोरोना का कोई नया मामला नहीं

चीन में बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का स्थानीय स्थांतरण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया;

Update: 2020-09-23 10:03 GMT

बीजिंग । चीन में बुधवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का स्थानीय स्थांतरण का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन इस दौरान देश में दस बाहरी कोरोना मामलों की पुष्टि की गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ आयोग ने बताया कि देश में स्थानीय स्थांतरण का एक भी मामला सामने नहीं आया है जबकि कोरोना के दस बाहरी मामलों की पुष्टि की गई। वही इस दौरान किसी भी व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत नहीं हुई है।

आयोग के अनुसार देश में फिलहाल 168 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जबकि मंगलवार तक 80,505 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। चीन में कोरोना से 85,307 लोग संक्रमित हुए थे जिसमें से 4,634 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News