बैंकों में लाइन लगने की जरूरत नहीं, अब भुगतान मिलेगा आपके द्वार : जिलाधिकारी
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा सभी बैंकों के खाताधारकों को जिनका खाता आधार से लिंक है;
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा सभी बैंकों के खाताधारकों को जिनका खाता आधार से लिंक है उनको पोस्ट ऑफिस की बैंकिंग सेवा के माध्यम से भी दस हजार रुपया तक निकालने की सुविधा दी गई है ।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे दिए गए नंबर पर फोन करके सूचना दे सकता है उसके घर पर ही पोस्टमैन आएगा, उसका अंगूठा लगवा करके पैसे निकाल करके उसको दे देगा। इस प्रकार न तो उसको बैंक जाने की जरूरत है और न ही पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत है। अपने पास के पोस्ट ऑफिस पर जाकर के भी पैसे निकाल सकता है।
उन्होंने बताया कि डाक अधीक्षक जौनपुर का नंबर 9430800816 है। इस नंबर को मिलाकर पैसे निकालने के संबंध में अपनी रिक्वेस्ट देना होगा। और आपकी रिक्वेस्ट पर पोस्ट मैन आपके घर पर आएगा। मशीन पर अंगूठा लगवा करके आपके पैसे निकाल कर के आपको दे देगा। इस प्रकार आपको बैंकों की और पोस्ट ऑफिस की लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि जिले में 378 पोस्ट ऑफिस काम करते हैं। 56 ब्रांच ऑफिस है। विभिन्न क्षेत्रों में खुले हुए हैं इन 56 ब्रांच ऑफिस में भी फोन करके इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।