अब अंतिम दिन नहीं लगती आयकर कार्यालय में भीड़

भारत में डिजिटलीकरण के प्रसार को संकेत देते हुए पूरे देश में वित्तवर्ष 2016-17 के लिए अपनी आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए आई-टी कार्यालयों ने निर्धारित समयसीमा के अंतिम दिन करदाताओं की कोई भीड नहीं देखी;

Update: 2017-08-05 22:03 GMT

नई दिल्ली/चेन्नई/कोलकाता/मुंबई। भारत में डिजिटलीकरण के प्रसार को संकेत देते हुए पूरे देश में वित्तवर्ष 2016-17 के लिए अपनी आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए शनिवार को आयकर (आई-टी) कार्यालयों ने निर्धारित समयसीमा के अंतिम दिन करदाताओं की कोई भीड़ नहीं देखी गई। सरकार ने तकनीकी कारणों के कारण वित्त वर्ष 2016-17 (आकलन वर्ष 2017-18) के लिए आईटी रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 5 अगस्त कर दी थी। 

दिल्ली में जब आईएएनएस संवाददाता शुक्रवार दोपहर 3 बजे आयकर कार्यालय का जायजा लेने पहुंचा तो वहां कोई भीड़ नहीं थी। दिल्ली के अजमेरी गेट स्थित मुख्य कार्यालय में बहुत थोड़े लोग मैनुअली रिटर्न दाखिल करने के लिए लाइन में लगे दिखे।

एक अधिकारी ने बताया, "अधिकांश लोग अपने रिटर्न को 31 जुलाई तक फाइल कर दिया है.. पांच दिनों के विस्तार अवधि के दौरान एक दिन में केवल औसतन 100-150 लोग रिटर्न फाइल करने के लिए आए।"

आई-टी रिटर्न दाखिल करने में आधार नंबर बताना अनिवार्य कर दिया गया है।

एक अधिकारी ने कहा, "अब लोग रिटर्न ऑनलाइन दाखिल कर रहे हैं। यहां पर आकर रिटर्न दाखिल करनेवाले से विभाग प्रति वेतनप्रदाता से 250 रुपये तथा अन्य से 1000 रुपये का शुल्क वसूलता है।"

चेन्नई में, आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए शनिवार को आयकर कार्यालय में स्थापित विशेष काउंटर पर आसानी से चल रहा था, जिसमें अब तक कोई तकनीकी या अन्य गड़बड़ी दर्ज नहीं की गई है। 

यहां भी रिटर्न दाखिल करने के लिए ज्यादा भीड़ नहीं दिखी, क्योंकि लोग ऑनलाइन आईटीआर फाइल करना पसंद करते हैं। 

टैक्स कंसल्टेंट आर. बद्रीनारायणन ने आईएएनएस से कहा, "फाइलिंग को सुचारू रूप से और तेजी से किया जा रहा है। हम किसी भी तकनीकी समस्या का सामना नहीं कर रहे हैं जैसे सर्वर धीमा होना या बंद होना।"

कोलकाता में भी रिटर्न फाइल करने के आखिरी दिन कोई भीड़ नहीं देखी गई। 

कोलकाता के बम्बू विला आईटी डिपार्टमेंट ऑफिस के एक कर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "आखिरी तारीख के विस्तार के बाद, हमें कोई असाधारण भीड़ देखने को नहीं मिली है। सुबह से अब तक 500 से ज्यादा आयकर रिटर्न फाइल किए गए हैं। 31 जुलाई तक यहां लगभग 27,000 रिटर्न जमा किए गए थे। पांच दिनों के विस्तारित अवधि के दौरान अतिरिक्त 2,000 रिटर्न फाइल किए गए हैं।"

उन्होंने कहा, "आजकल आयकर रिटर्न ज्यादातर ऑनलाइन फाइल किए जाते हैं। हालांकि पिछले साल 31 मार्च तक हमने बम्बू विला में 78,000 आईटी प्राप्त किया था।"

मुंबई में आईटी रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि तक कोई खास भीड़ नहीं देखी गई। 

कॉपोर्रेट आईटी सलाहकार जे पी पुरोहित ने बताया, "आईटी सर्वरों में कोई तकनीकी खराबी नहीं देखी गई है। इस बार यह बिल्कुल परेशानीमुक्त रहा और रिटर्न दाखिल करने में कोई असुविधा नहीं हुई।"

सरकार ने संसद को सूचित किया है कि पिछले साल नवंबर में की गई नोटबंदी के बाद आयकरदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। 2015-16 की इसी अवधि के दौरान 1.63 करोड़ रिटर्न दाखिल हुए, जिसकी तुलना में 2016 के 9 नवंबर से 2017 के 31 मार्च तक 1.96 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे।

Tags:    

Similar News