बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना के तहत नहीं होगा किसानों की भूमि का अधिग्रहण: शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां भीकनगांव में 745 करोड़ रुपये की लागत की बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना का भूमि-पूजन किया और कहा कि यह निमाड़ क्षेत्र की पहली योजना है;

Update: 2018-09-05 17:42 GMT

खरगोन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां भीकनगांव में 745 करोड़ रुपये की लागत की बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना का भूमि-पूजन किया और कहा कि यह निमाड़ क्षेत्र की पहली योजना है, जिसमें किसी भी किसान की भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।

चौहान ने कहा, "बिंजलवाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना से 129 गांवों की 50 हजार 164 हेक्टेयर कृषि भूमि को लाभ होगा। योजना में संपूर्ण जल वितरण पाईप प्रणाली से किया जाएगा। किसान को प्रत्येक 2़ 50 हेक्टेयर तक पाइप द्वारा पानी मिलेगा। इससे किसान आधुनिक कृषि की नवीन तकनीकों -फव्वारा और ड्रिप पद्धति- से सिंचाई कर सकेंगे।"

इस भूमि-पूजन समारोह में कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार, सांसद नंदकुमार चौहान और सुभाष पटेल, विधायक झूमा सोलंकी, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद थे। 

Full View

Tags:    

Similar News