पयार्वरण सुरक्षा के लिए रसायनिक उर्वरकों पर अब और निवेश नहीं: इफको

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोअॉपरेटिव (इफको) ने पयार्वरण सुरक्षा के मद्देनजर रासायनिक उर्वरकों पर निवेश बंद करने और ऐसे शोध पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है;

Update: 2017-09-10 12:19 GMT

नयी दिल्ली।  उर्वरक उत्पादन एवं विपणन करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोअॉपरेटिव (इफको) ने पयार्वरण सुरक्षा के मद्देनजर रासायनिक उर्वरकों पर निवेश बंद करने और ऐसे शोध पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है जिससे फसलों का उत्पादन बढ़े और प्राकृतिक संतुलन कायम रहे।

इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने यहां यूएनआई मुख्यालय में वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दुष्प्रभावों की जानकारी के अभाव और अंधाधुध रासायनिक उर्वरको के इस्तेमाल से जमीन और पर्यावरण पर बुरा प्रभाव हो रहा है। कम्पनी ने जैविक उवर्रक को बढ़ावा देने के लिये रासायनिक उर्वरक पर नया पूंजी निवेश नहीं करने का निर्णय लिया है। पिछले वर्ष इफको ने 84.79 लाख टन उर्वरक का उत्पादन किया था।

उन्होंने कहा कि इफको अब जैविक उर्वरकों के साथ ही नैनो फर्टिलाइजर और जल में घुलनशील उर्वरकों के उत्पादन और शोध पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि चीन ने रासायनिक उर्वरकों पर निवेश नहीं बढाने तथा अमेरिका ने मिसीसिपी नदी के किनारे के कृषि क्षेत्रों में रासायनिक उर्वरकों का उपयोग बंद कर दिया है। हमें इससे सीख लेने की जरुरत है ।

Tags:    

Similar News