एनआरसी को लेकर अभी कोई फैसला नहीं : सरकार

गृह मंत्रालय ने लोकसभा में आज एक लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) तैयार करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया;

Update: 2020-02-04 18:24 GMT

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने लोकसभा में आज एक लिखित जवाब में कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) तैयार करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में, गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अब तक सरकार ने एनआरसी पर कोई भी फैसला नहीं लिया है।

उन्होंने लिखित जवाब में कहा, "अबतक, राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के लिए एनआरसी तैयार करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।"

यह सवाल सांसद चंदन सिंह और नागेश्वर राव ने पूछा।

उन्होंने पूछा कि 'क्या सरकार के पास देश में एनआरसी लाने की कोई योजना है और अगर सरकार इसकी योजना बना रही है तो इसकी अंतिम तिथि क्या है।'

इसके अलावा उन्होंने पूछा कि 'क्या केंद्र ने इस बारे में राज्यों से कोई चर्चा की है? क्या सरकार ने राज्यों से एनआरसी को लागू नहीं करने को लेकर कोई पत्र प्राप्त किया है और अगर ऐसा कोई पत्र प्राप्त किया है तो राज्यवार इसकी क्या जानकारी है।'

केंद्र के इस स्पष्टीकरण के बाद उम्मीद है कि सीएए-एनआरसी-एनपीआर को लेकर देशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों में कुछ नरमी आएगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News