थाने में गोलियां बरसाकर फरार बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं

राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड पुलिस थाने में गोलियां बरसाकर हवालात से बदमाश को छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस को बदमाशों को अब तक कोई सुराग नहीं;

Update: 2019-09-07 18:17 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के बहरोड पुलिस थाने में गोलियां बरसाकर हवालात से बदमाश को छुड़ा ले जाने के मामले में पुलिस को बदमाशों को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

हालांकि पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, लेकिन उनसे कोई खास जानकारी नहीं मिली है। वहीं राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव कल रात ही इस घटना के बाद बहरोड पहुंच गए और उन्होंने रात में ही घटनास्थल का दौरा किया। जिस रास्ते से बदमाश भागे थे उन सभी रास्तों को उन्होंने रात को ही देखा।

उन्होंने आज सुबह अधिकारियों के साथ बैठक करके बदमाशों को पकड़ने के निर्देश दिए। इसके बाद वह मुंडावर और भिवाड़ी भी गए जहां भी उन्होंने संदिग्ध रास्तों और अन्य संदिग्ध लोगों पर निगरानी के निर्देश दिए। इसके बाद अलवर में कड़ी नाकेबंदी की गई है । सभी वाहनों की जांच की जा रही है।

संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। दोपहर बाद राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव ने हरियाणा पुलिस के उच्च अधिकारियों से धारूहेड़ा में मीटिंग रखी। दोनों राज्यों के अधिकारियों की मीटिंग में यह तय किया गया कि अपराधी कहीं भी हो उसे संयुक्त कार्रवाई करते हुए पकड़ना है।

इस मामले में हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रमेश चंद मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आज राजस्थान और हरियाणा के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद पपला गुर्जर एवं उसके साथियों को पकड़ने के लिए दल गठित किये गये हैं।

वह हरियाणा का मोस्ट वांटेड है और दोनों राज्यों की पुलिस उसकी तलाश में लगी हैं बदमाश चाहे हरियाणा में हो या उत्तर प्रदेश में हो चाहे राजस्थान में हो उसे ढूंढ निकाला जाएगा और शीघ्र पकड़ लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के अधिकारी सूचनाओं का आदान प्रदान कर रहे हैं। बदमाशों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करना पड़े तो वह करेंगे। पहली प्राथमिकता बदमाशों को पकड़ने की है। इधर बदमाशों को पकड़ने के लिए हरियाणा राजस्थान में तलाशी अभियान चल रहे हैं। जहां जहां से भी इनपुट मिल रहे हैं वहां पर छापामार कार्रवाई की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News