एयर, सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान कोई नागरिक नहीं मारा गया : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी केंद्र पर भारतीय जवानों के एयर व सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान कोई नागरिक नहीं मारा गया;

Update: 2019-06-28 17:24 GMT

नई दिल्ली।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी केंद्र पर भारतीय जवानों के एयर व सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान कोई नागरिक नहीं मारा गया। लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार ने आतंकवाद से निपटने का तरीका बदल दिया है और पाकिस्तान में इसकी जड़ों पर हमला कर रही है।

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कीं। जनता के सामने यह रिकॉर्ड स्पष्ट होना चाहिए। इन हमलों में कोई भी नागरिक नहीं मारा गया।"

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भी आतंकवाद पर कार्य किया, लेकिन अलग तरीके से।

उन्होंने कहा, "आतंकवादी पाकिस्तान से आ रहे हैं और हमारे बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। जो मारे जा रहे हैं वे हमारे बच्चे व हमारे सुरक्षा बल हैं।"

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दृष्टिकोण बदला है।

उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि कश्मीर में आतंकवाद पाकिस्तान से है। हम उनके क्षेत्र में गए और आतंकवाद की जड़ों पर हमला किया।"

Full View

Tags:    

Similar News