अगले टेस्ट के लिये इंग्लैंड टीम में बदलाव नहीं
दक्षिण अफ्रीका को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में 211 रन से रौंद कर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने वाली इंग्लैंड टीम में दूसरे टेस्ट के लिये कोई बदलाव नहीं किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-10 14:26 GMT
लंदन। दक्षिण अफ्रीका को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में 211 रन से रौंद कर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने वाली इंग्लैंड टीम में दूसरे टेस्ट के लिये कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि दूसरे टेस्ट के लिये टीम अपरिवर्तित रहेगी।
दूसरा टेस्ट शुक्रवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरु होगा। बयान में बताया गया कि पहले मैच में अंतिम एकादश से बाहर रहे तेज गेंदबाज टाबी रोलैंड जोंस दूसरे मैच के लिये भी 12 वें खिलाड़ी के रूप में टीम शामिल रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि स्टार ऑफ स्पिनर मोइन अली की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 211 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
अली ने 15 ओवर में 53 रन देकर छह विकेट झटके थे और मैन ऑफ द मैच बने थे।