आगामी चुनाव में मोदी को कोई चुनौती नहीं : हर्षवर्धन

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि आगामी आम चुनाव में कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती नहीं दे सकता;

Update: 2018-09-15 04:32 GMT

कोलकाता। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डा. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि आगामी आम चुनाव में कोई भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती नहीं दे सकता। 

तेल की कीमतों, रुपये की घटती कीमत और विजय माल्या के मुद्दों पर विपक्ष के हमलों के बीच भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार को किसी प्रकार की चुनौती की संभावना से साफ इंकार किया। डा. हर्षवर्धन इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2018 (आईआईएसएफ-2018) की पूर्व संध्या पर सीएसआईआर-सेंट्रल ग्लास और सिरेमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट की अपनी यात्रा के दौरान संबोधित करते हुए श्री मोदी को कोई चुनौती नहीं दे सकता। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देश के वैज्ञानिक संस्थान युवा अवधारणाओं को अपनी गुप्त प्रतिभा विकसित करने के लिए आदर्श मंच साबित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच से आठ अक्टूबर तक लखनऊ में चलने वाले आईआईएसएफ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। 
केंद्रीय मंत्री ने आईआईएसएफ 2018 का ऐप भी लांच किया। उन्होंने कहा कि अक्टूबर में औपचारिक रूप से उद्घाटन से पहले पूरे देश में 80 कार्यक्रम पूर्व समारोह आयोजित करेंगे जिसमें कोलकाता में पहला कार्यक्रम आयोजित होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News